भारतीय किसान
किसान नाम सुनते ही हम सब के मन में क्या क्या ख्याल आता है , किसान क्या है ,किसान कैसे खेती करते है, किसान का रहन सहन केसा होता है ,
आदि विचार हमारे मन में आती है ।
दोस्तो किसान वो हस्ती है , जो की पूरी दुनिया में किसान ही 1 ऐसा इंसान है , जो हर किसी का पेट भरता है
कीमतों मैं बम्पर फसलों की उपज के कारण उनके काम मैं बधाओ ने आना शुरु कर दिया।
किसान हमारे लिए दिन रात काम करते है और हमारा पेट भरते है ।
लेकिन किसानों का हाल तो बहुत ही खराब है ,
वो कर्ज में डूबे के डूबे रहते है ।
किसानों का 1 मात्र सहारा खेती ही है ,
लेकिन सरकार किसानों के अनाज की सही रकम
नहीं देती है , जिससे किसान अपना कर्ज नही मिटा सकते ।
और वही अनाज किसान को खेत में बोने के लिए सरकार अधिक ज्यादा भाव में देती है,
और दोस्तो किसान वो बीज लेने के लिए कर्ज लेता है, ओर बीज लेता है ।
हर साल किसान कर्ज से तंग आ कर आत्महत्या का रास्ता चुनता है,
किसान के द्वारा उगाई जाने वाली फसलें निम्लिखित है :
1. गेहूं
2. सोयाबीन
3. चने
4. मक्का
5. ज्वार
6. प्याज़
7. लहसुन
8. मेथी
9. पालक
10. बाजरा
आदि फसल किसान उगता है ।
इस तरह से किसान हम सब का पेट भरता है ।
इसलिए कहा जाता हैं की
किसान ही अन्न दाता हैं।


