घड़ी क्या है ;
समय बड़ा बलवान रे भय्या
दोस्तो घड़ी हमे समय दिखाती है , मतलब की अभी कितने बच्चे है , क्या समय है । कितने घंटे हुए है और कितने मिनिट हुआ है ।
दोस्तो आप सब ने घड़ी तो देखी होगी जो कि एक गोल डब्बे के अंदर 1 से लगा कर 12 तक गिनती लिखी होती है ।
और तीन काटे होते है ,
जिसमे एक काटे का काम होता है मिनिट दिखाना है। जो की मिनिट का काटा सबसे लंबा होता है,
और एक काटे का काम होता है घंटा दिखाना होता है।इसका काटा छोटा होता है ,ओर चौड़ा भी होता है ,
और एक काटे का काम होता है , सेकण्ड दिखाना होता है। सेकण्ड का काटा सबसे पतला होता है ,जो की ये काटा मिनिट के काटे से भी बड़ा काटा होता है।
और दोस्तो आप सभी को पता होगा कि हमारे भारत देश में कई प्रकार की घड़ियां होती है ,
जो की बहुत ही सुंदर दिखती है ।
दोस्तो एक बात तो यह है की दोस्तो घड़ी समय दिखाती है , पर हमारा समय नहीं बताती है 😂
दोस्तो घड़ी से हमे ये पता चल जाता है , की हमे कब कहा जाना है , कितने बजे जाना है । कहा क्या हुआ कितने बजे क्या है
बहुत सारे लोग दोस्तो मोहरत से काम करते है, की अभी समय खराब है अभी काम नहीं करना है । किस समय कम करना है।
पंडित जी ने ये समय खराब बताया है ।
या पंडित जी ने इस समय में अनहोनी बताई है
पंडितजी ने कहा है की आज का समय खराब है , 11 दिन बाद काम करना 11 दिन के बाद का समय अच्छा है ।

