सलमान खान की जीवनी

Please wait 0 seconds...
Scroll Down and click on Go to Link for destination
Congrats! Link is Generated

Salman Khan:


Salman Khan ke jiwan ke bare padenge Aaj ,

Or unke sangharsho ke bare me bhi batayenge ham ki Salman Khan ne kis tarah ka Sangharsh Kiya or yaha tak poche hai unko kya kya muskile aaye hogi ,

Kya kya rukawat aai hogi ,.


Or dosto ham Aaj aapko yah bhi batayenge ki Salman Khan ne kis Umar me Filmo 🎥

Ki duniya mein apna nam banaya hai .

Or dosto kis Umar me Salman Khan Bollywood ke hero ban gaye .


Or ha dosto ham Aaj ye bhi batayenge ki Salman Khan urf. ( Sallu ) ka janm kaha per jua ,kab hua , kis jagah hua ,


Or dosto unke papa ka kya nam hai ye bhi batayenge.

Or unki ammi ka bhi nam batayenge.


Or dosto ham aapko ye bhi batayenge ki Salman Khan ne kaha Tak ke padai ki hai .


Salman Khan ne kis se shadi Kari hai, or unhone kab ki hai sadi kis saal me sadi ki hai ,

Or unke kitne bache hain.


Or bahut kuch hai jo ham aap ko batayenge. 

Is article ke jariye .


In sabhi sawalo ke jawabo ke liye hame follow karte rahiye dosto.

https://www.facebook.com/profile.php?id=100089660942597&mibextid=ZbWKwL


Kyuki dosto jab Tak aap long hamse judenge nahi tab Tak ham aap ko kuch bhi bata nahi payenge yaar isliye dosto hame follow karte rahiye .

Or ase hi Bollywood ke sitaro ke jiwan ke bare me janane ke liye , subscribe kar do.


दोस्तो आप सभी सलमान खान को तो जानते ही होंगे   यार दोस्तों सलमान खान को कोन नहीं जानता ,

यार सलमान खान हमारे इंडिया की हिंदी फिल्मों के अभिनेत्रा है और दोस्तो सलमान खान  हिंदी फिल्मों के साथ साथ 

Big Boss भी चलाते है ,

दोस्तो सलमान खान को खास करके सल्लू नाम और भाईजान नाम से ज्यादा जानते है





अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान का जन्म इंदौर में हुआ था 

उनकी जन्म कि तारीख 27 दिसंबर 1965 में इंदौर में हुआ था 

पृष्‍ठभूमि

 सलमान खान का जन्‍म इंदौर, मध्‍य प्रदेश में हुआ था। उनके पिता का नाम सलीम खान है जो कि मशहूर फिल्‍म लेखक रहे हैं। उनकी मां का नाम सुशीला चरक है। उनके पिता जम्‍मू कश्‍मीर से हैं तो वहीं उनकी मां महाराष्‍ट्रीयन हैं। पूर्व अभिनेत्री हेलेन उनकी सौतेली मां हैं। उनके दो भाई भी हैं जिनका नाम अरबाज खान और सुहेल खान है। अरबाज की शादी पूर्व में वीजे रहीं और अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा खान से हुई है। सलमान की दो बहनें भी हैं जिनका नाम अलवीरा और अर्पिता है।



पढ़ाई

सलमान खान की पढ़ाई सिंधिया स्‍कूल, ग्‍वालियर से हुई है जहां वे अपने भाई अरबाज खान के साथ पढ़ते थे। इसके बाद की पढ़ाई उन्‍होंने मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित सेंटस्‍टैनिसलॉस हाईस्‍कूल से की।


सलमान खान की फिल्मोग्राफी  


करियर

सलमान खान ने अपने अभिनय करियर की शुरूआत सहायक अभिनेता के तौर पर फिल्‍म 'बीवी हो तो ऐसी' से की थी। मुख्‍य अभिनेता के तौर पर उनकी पहली फिल्‍म 'मैंने प्‍यार किया' थी जो कि सुपरहिट रही थी। उनकी फिल्‍म 'हम आपके हैं कौन' ने सभी का दिल जीता तो वहीं फिल्‍म 'तेरे नाम' में उनके अभिनय की काफी प्रशंसा हुई और अपने अभिनय से उन्‍होंने सभी को भावुक कर दिया। इस फिल्‍म में सलमान को लेकर उनके फैंस की दीवानगी कुछ यूं थी कि उन्‍होंने सलमान की तरह ही अपने बालों की स्‍टाइल रख ली और वह हेयर स्‍टाइल 'तेरे नाम' नाम से मशहूर हो गई। इसके बाद उन्‍होंने कई फिल्‍मों में काम किया लेकिन पिछले कुछ वर्षों से उनके प्रशंसकों में इसलिए भी इजाफा हुआ क्‍योंकि उन्‍हें एक्‍शन फिल्‍मों में ज्‍यादा पसंद किया गया। फिल्‍म 'वांटेड' के बाद से उन्‍होंने लगातार हिट फिल्‍मों की झड़ी लगा दी। 




प्रसिद्ध फिल्‍में


मैंने प्‍यार किया, पत्‍थर के फूल, साजन, अंदाज अपना अपना, हम आपके हैं कौन, करन अर्जुन, खामोशी, जुड़वा, प्‍यार किया तो डरना क्‍या, बंधन, बीवी नं 1, हम दिल दे चुके सनम, हम साथ साथ हैं, दुल्‍हन हम ले जाएंगें, तेरे नाम, गर्व, मुझसे शादी करोगी, नो एंट्री, क्‍योंकि, पार्टनर, युवराज, वांटेड, दबंग, बाडीगार्ड, एक था टाइगर, दबंग 2, कि‍क, बजरंगी भाईजान, टाइगर जिंदा है, रेस 3, जैसी फिल्‍मों से वे इंडस्‍ट्री के सुपरस्‍टार बने।


टीवी करियर 


साल 2008 में सलमान ने टीवी शो '10 का दम' होस्ट किया जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। जिसके बाद साल 2010 में बिग-बॉस 4 होस्ट किया। बिग-बॉस होस्टिंग ने सलमान खान खूब पॉपुलर हुए थे। फिर सलमान ने लगातार बिग-बॉस 8, 9, 10, 11, 12, 13 सीजन भी होस्ट किया और अब बिग-बॉस 14 भी होस्ट करेंगे। 


 अब्‍दुल रशीद सलीम सलमान खान उर्फ सलमान खान हिन्‍दी फिल्‍मों के मशहूर अभिनेता तो हैं हीं, इसके साथ-साथ वे निर्माता, टेलीविजन पर्सनालिटी और समाजसेवी भी हैं। लोग उन्‍हें प्‍यार से सल्‍लू भाई, भाईजान आदि नामों से पुकारते हैां उन्‍होंने अपने करियर में कई छोटी-बड़ी फिल्‍मों में काम किया और धीरे धीरे उनके प्रशंसकों की संख्‍या लगातार बढ़ती गई। उन्‍होंने इंडस्‍ट्री में अपना एक अलग मुकाम स्‍थापित किया है और वे हिंदी सिनेमा के अग्रणी अभिनेताओं में से एक हैं।



एक टिप्पणी भेजें

Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.