खजराना इंदौर हिना कॉलोनी में रहने वाले तीन युवकों के साथ घटी कुछ अजीब सी घटना ।
जी हा खजराना इंदौर की हीना कॉलोनी के रहने वाले उन तीनो युवकों के साथ यह घटना घटी है , जो अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी बनाने के लिए वही हीना कॉलोनी के पास एक सुनसान जगह पर अपने दोस्त का बर्थडे बनाने के लिए गए थे । वही पर यह घटना घटी और इस घटना से उन तीनो युवकों में से दो युवक की मौत हो गई और एक कोमा में चला गया ।
इंदौर के खजराना की हीना कॉलोनी में रहने वाले तीन युवकों के साथ कुछ बहुत ही चौका देना वाला दृश्य हुआ ।
खजराना के हीना कॉलोनी में रहने वाले तीन युवकों ने अपने दोस्त का बर्थडे बनाने के लिए रात को सुनसान जगह पर ( सुनसान इलाके ) में अपने दोस्त का बर्थडे बनाने गए थे । उस सुनसान जगह पर उन तीनो के अलावा कोई भी नही था । तीनो युवकों के us सुनसान जगह पर पहुंच ने के बाद उन्होंने अपने दोस्त का बर्थडे बनाना (सेलीब्रेट) चालू कर दिया था । तीनो दोस्तो ने मिल कर अच्छे से भाई का बर्थडे बनाया और फुल इंजॉय किया । तभी भाई उन तीनो युवक में से इक युवक को पेशाब (टॉयलेट) आ गया , तो वो भाई टॉयलेट करने के लिए वही पास में बने इक खंडर सा बना इक मकान के पास जा कर टॉयलेट करने लगा , भाई ने टॉयलेट कर के वापिस अपने दोस्त का बर्थडे का आनंद लेने के लिए आ गया । तीनो दोस्त फुल मस्ती में इंजॉय कर रहे थे , तभी दोस्तो उन तीनो युवकों को वही बने पास के खंडर सा बना मकान में से किसी की रोने की आवाज आने लगी उन तीनो युवकों में से इक युवक ने वहा आवाज सुन लिया भाई उस युवक की तो बोलती बंद हो गई , भाई जब उन सब को किसी लड़की की रोने की आवाज आने लगी तो उन तीनो में से एक युवक ने अपना स्मार्ट फोन अपने पेंट के जेब में से निकाला और उस रोने की आवाज का वीडियो बनाना चालू किया । उस युवक ने वहा का वीडियो भी बनाए और वहा के फोटो भी खींचे जब उस भाई ने जिस खंडर मकान में से आवाज आ रही थी उधर का फोटो खींचा तो उसमे कुछ ऐसी चीज सामने आई की आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे दोस्तो ।
हा दोस्तो जब उस भाई ने फोटो क्लिक किया तो इस में उनको अजीब सी चीज दिखाई दी ,जब उसने पास जा कर फोटो खींचा तो भाई वो अजीब सी दिखने वाली चीज कोई और नहीं , एक चुड़ेल थी । उसे आप कुछ भी बोल सकते हो जैसे की वो अजीब सी दिखने वाली चीज चुडेल हैं, या फिर भूत है , या फिर भूतनी जी आपको लगे ।
भाई फिर क्या
वहा का नजारा ही बदल गया जहा पर तीनो युवक फुल इंजॉय कर रहे थे अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी वही पर उनकी पूजा आरती चालू हो गई । भाई उस चुड़ेल ने उन तीनो युवकों को इतना मारा की उन युवकों में से दो युवक की तो मौत हो गई और दोस्तो उन में से इक युवक अभी भी कोमे में है ।
दोस्तो उन तीनो की गलती सब इतनी थी की वो वहा पर टॉयलेट कर दिए थे , जिसकी वजह से उनकी जान चली गई । तो दोस्तो आप से भी निवेदन है की आप भी कई भी इसी सुनसान जगह पर न जाए । जिससे आपकी जान को खतरा हो । तो यार दोस्तो में तो बस यही कहना चाटा हू की यार बर्थडे पार्टी करना इंजॉय करना गलत नही है पर ऐसी जगह पर मत करा करो जहा पर अपनी जान ही चली जाए ।
बल्कि अच्छी जगह पर बनाया करो यार ।

